Most Recent Updates

Monday, 10 July 2017

Sachin Tendulkar Biography In Hindi – सचिन रमेश तेंदुलकर



सहस्त्र के आखिर के दशक में अपने कामगिरी से भारत में सकारात्मकता का प्रतीक बना हुवा Cricketer मतलब Sachin Tendulkar – सचिन तेदुलकर. ‘God Of Cricket’ इस नाम जाने जानेवाले सचिन ने batting से असामान्य शक्ति और कमाल का परिश्रम इस के दमपर टेस्ट और वनडे में बहोत से जागतिक रिकार्ड्स बनाये।

सचिन रमेश तेंदुलकर – Sachin Tendulkar Biography In Hindi

पूरा नाम    – सचिन रमेश तेंदुलकर
जन्म        – 24  एप्रिल, 1973
जन्मस्थान – मुंबई
पिता        – रमेश तेंदुलकर
माता        – रजनी तेंदुलकर
विवाह      – अंजली के साथ ( Sachin Tendulkar wife Anjali )

सामान्य परिवार में बढे हुये सचिन ने अपनी शिक्षा मुंबई के शारदाश्रम विश्वविद्यालय में की। उनके भाई अजित तेंदुलकर इन्होंने बचपन में ही सचिन के अंदर के Cricketer को पहचानकर उन्हें सही से मार्गदर्शन किया। Cricket में के ‘द्रोणाचार्य’ रमाकांत आचरेकर इन्होंने सचिन को सक्षम शिक्षा दी। हँरिस शिल्ड मुकाबले में विनोद कांबली के साथ निजी 326 रन करते हुये 664 रनों की विक्रमी भागीदारी करने का पराक्रम किया और 15 साल की उम्र में वो मुंबई टीम में शामिल हुये।

1990 में इंग्लड के दौरे में अपने टेस्ट कारकीर्द में की पहली Century (नाबाद 119) मारी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण आफ्रिका यहाँ के दौरे में Century का सिलसिला चलता रहा। अपने पहले २१ टेस्ट सामने विदेश में ही खेलने वाले सचिन की 1992-93 में की इंगल्ड के  खिलाफ की टेस्ट मतलब भारत में पहली मॅच थी।

महत्त्वपूर्ण बात ये है की शारजा में कोका कोला वर्ल्ड कप Oneday match के सेमी फायनल और फायनल में के सचिन के न भूलने वाले ये ऐसे parformance के वजह से ‘चमत्कार’ के रूप में सभी लोग सचिन की तरफ देखने लगे। उसका ये performance ‘डेझर्ट स्टॉर्म’ के नाम से मशहूर हुयी। उसके बाद दो दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फायनल match में सचिन ने फिर एक बार 131 बॉल में 134 रन निकाल भारत को जीत दिला दी। इस मॅच के बाद ‘Cricket international’ इस पत्रिका ने भी उसका ‘दूसरा ब्रँडमन के रूप गौरव किया। और इतना ही नहीं तो खुद ब्रँडमन नही उसका स्वीकार किया।

2005-06 के बिच ‘टेनिस एब्लो’ और कंधो के दर्द के वजह से सचिन परेशान थे। फिर भी अपने खेल में थोडासा Different करके उसने अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखी। जागतिक क्रिकेट के इतिहास में उसके सर्वाधिक 39 century 4 डबल century का समावेश होकर 248 नाबाद ये सर्वोच्च रन संख्या है। तो one day मॅच के प्रदर्शन में उसने सर्वाधिक मतलब 42 century लगाई और कुल 89 हाफ century की रजिस्टर हुयी है।

सचिन के इस पुरे निरंतर खेल के वहज से उसको कप्तान किया गया लेकिन उसमे उसे सफलता नहीं मिली। लेकिन खेल के साथ साथ अपने व्यक्तिमत्व से सचिन ने दुनियाभर से प्रेम और आदर मिलने में सफलता प्राप्त की। महान कर्तुत्व हो के भी ego को सामने न लाते हमेशा संवेदनशील रहने वाले सचिन पूरी दुनिया के सामने एक मिसाइल बने। आज दुनिया में बढ़ो से लेकर बच्चे के जुबान पर क्रिकेट मतलब सचिन तेंदुलकर ये ही नाम रहता है।



Sachin Tendulkar Record :

मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ १०० वाँ शतक किया।
एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने।
एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा (१८००० से अधिक) रन बनाये।
एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा ४९ शतक किये।
एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व कप मुक़ाबलों में सबसे ज्यादा रन।
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (51) शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ५ नवम्बर २००९ को १७५ रन की पारी मे एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में १७ हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान।
टेस्ट क्रिकेट १३००० रन बनने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर।
एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज।
एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच।
अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबलो में सबसे ज्यादा ३०००० रन बनाने का कीर्तिमान।

राष्ट्रीय सम्मान – Sachin Tendulkar Awards

1994 – अर्जुन पुरस्कार, खेल में उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के सम्मान में भारत सरकार द्वारा।
1997-98 – राजीव गांधी खेल रत्न, खेल में उपलब्धि के लिए दिए गए भारत के सर्वोच्च सम्मान।
1999 – पद्मश्री, भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार।
2001 – महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, महाराष्ट्र राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार।
2008 – पद्म विभूषण, भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार।
2014 – भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार।

सचिन के बारे मे कुछ अक्सर पूछें जाने वाले सवाल उसके जवाब के साथ :-

1) Sachin Tendulkar facebook      –     https://www.facebook.com/SachinTendulkar
2) Sachin Tendulkar school name –  शारदाश्रम विश्वविद्यालय
3) Sachin Tendulkar new house    –   सचिन नया घर अब – बांद्रा वेस्ट, पैरी क्रॉस रोड पर है।
4) Sachin Tendulkar biography book – Playing It My Way

Sachin Tendulkar Quotes –

“क्रिकेट मेरा प्यार है और हारना मुझे नागवार गुजरता है, एक बार मैदान में दाखिल होने के बाद नजारा बदल जाता है और जितने को भूख हमेशा बनी रहती है”.

Note : आपके पास About Sachin Tendulkar In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मै लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे।
कुछ महत्त्व पूर्ण जानकारी Biography Of Sachin_Tendulkar के बारे में Wikipedia ली गयी है।
अगर आपको Life History Of Sachin Tendulkar In Hindi Language अच्छी लगे तो जरुर हमें Google+ और facebook पर Share कीजिये।
E-MAIL Subscription करे और पायें Essay With Short Biography About Sachin Tendulkar In Hindi And More New Article आपके ईमेल पर।
04:10

Sunday, 9 July 2017

क्रिकेटर रोहित शर्मा की जीवनी | Rohit Sharma Biography In Hindi


रोहित गुरुनाथ शर्मा – Rohit Sharma एक भारतीय क्रिकेटर है| रोहित एक दाए (सीधे) हाथ के बल्लेबाज है और कभी-कभी राईट-आर्म ऑफ-ब्रेक बोलिंग (गेंदबाजी) भी कर लेते है, घरेलु क्रिकेट में वे मुंबई इंडियन्स के लिये खेलते है| आईपीएल में वे मुंबई इंडियन्स के कप्तान है|


क्रिकेटर रोहित शर्मा की जीवनी – Rohit Sharma Biography In Hindi

उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुवात की थी, जल्द ही विश्लेषको ने रोहित के बल्लेबाजी के हुनर को देख लिया तो और कुछ ही समय बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया था| 23 जून 2007 को उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पर्दापण किया था| 2013 में भारतीय एकदिवसीय टीम के वे ओपनिंग बल्लेबाज बने और तब से लेकर आज तक वे ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन कर रहे है| नवम्बर 2013 को कोलकाता के ईडन गार्डन पर अपने पहले दो टेस्ट मैच में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक के बाद एक 2 शतक लगाये, ईडन गार्डन पर उन्होंने 177 की पारी खेली थी और दुसरे टेस्ट में वानखेड़े स्टेडियम पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी| अपना पहला टेस्ट खेलने से पहले वे 108 एकदिवसीय मैच खेल चुके थे|

अपने अंकल के पैसो से शर्मा ने 1999 में क्रिकेट कैंप ज्वाइन (Join) किया था| कैंप में उनके कोच दिनेश लड़ थे जिन्होंने रोहित को अपना स्कूल बदलकर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आने को कहा था, जहा लड़ कोच थे और वहा क्रिकेट खेलने की सभी सुविधाए भी उपलब्ध करवाई जाती थी| शर्मा ने कैंप में ऑफ स्पिनर के रूप में अभ्यास करना शुरू किया था और कभी-कभी ही वे बल्लेबाजी का अभ्यास करते थे, लेकिन लड़ ने शर्मा में गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी में हुनर देखे और लड़ उन्हें बल्लेबाजी करने आठवे पायदान पर भेजते थे| गिल्स शील्ड स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्हें बल्लेबाजी में सफलता मिली, उसमे उन्होंने ओपनर के रूप में अपने पहले ही मैच में शतक मारा था|

रोहित शर्मा विवाह –


रोहित शर्मा अपनी बचपन की फ्रेंड रितिका के साथ 13 दिसम्बर 2015 को विवाह बंधन में बंधे|



रोहित शर्मा रेकॉर्ड्स –

1. 2013-14 में द्विपक्षीय एकदिवसीय मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक सीरीज में 491 रन बनाये थे, ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में किसी बाहरी बल्लेबाज द्वारा बनाये गये यह सर्वाधिक रन है|

2. 13 नवम्बर 2014 को रोहित शर्मा एक एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन पर श्री लंका के खिलाफ 264 रन बनाये | एकदिवसीय मैच में दो द्विशतक (200) मारने वाले वे एकमात्र बल्लेबाज है|

3. एक पारी में चौको और छक्को से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने शेन वाट्सन का रिकॉर्ड भी तोडा है| उन्होंने एक ही पारी में 186 रन चौके और छक्के मारकर बनाये|

4. 33 चौके मारकर, रोहित शर्मा एक पारी में सर्वाधिक चौके मारने वाले बल्लेबाज बने|

5. 11 अक्टूबर 2015 को उन्होंने कानपूर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 150 रन बनाये थे, कानपूर में किसी एकल बल्लेबाज द्वारा एक पारी बनाया जाने वाला यह सर्वाधिक स्कोर है|

6. रोहित शर्मा ने एक पारी में 16 छक्के मारकर एकदिवसीय मैच में एक पारी में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया| बाद में एबी डीविलिअर्स ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 16 छक्के मारकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी| और इसके बाद क्रिस गेल ने भी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 16 छक्के मारे थे|
7. आईपीएल में हैट-ट्रिक का रिकॉर्ड|

8. 12 जनवरी 2016 को पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में रोहित ने नाबाद 171 रन बनाये| ऑस्ट्रेलिया में किसी भी बाहरी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाये जाने वाले यह सर्वाधिक रन है|

9. 2 अक्टूबर 2015 को टी20 क्रिकेट में शतक मारने वाले रोहित शर्मा दुसरे भारतीय बल्लेबाज बने, और साथ ही एक टी20 मैच में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने | उन्होंने 66 गेंदों पर 106 रन बनाये| सुरेश रैना के बाद रोहित शर्मा दुसरे भारतीय है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो प्रारूपो (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20) में शतक लगाये है|

Note :- आपके पास About Cricketer Rohit Sharma In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मै लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे। कुछ महत्त्व पूर्ण जानकारी Biography Of Rohit Sharma wikipedia से ली गयी है।
अगर आपको Life History Of Rohit Sharma In Hindi Language अच्छी लगे तो जरुर हमें Google+ और facebook  पर Share कीजिये।

E-MAIL Subscription करे और पायें Essay With Short Biography About Rohit Sharma In Hindi And More New Article. आपके ईमेल पर।
21:23